फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद। नगर में आयोजित जागरूकता शिविर में लोक अदालत के संबंध में उपयोगी जानकारी दी गई। लोक अदालत आपसी समझौता के माध्यम से विवादों का निपटारा करने पर जोर दिया। जिले में 13 दिसंबर को आयोजित होने जा रही लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अतुल चौधरी के निर्देशन में मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पर जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर में छात्रों और कर्मचारियों को लोक अदालत की प्रक्रिया, उसके लाभ और वहां निपटाए जाने वाले मामलों की जानकारी दी गई। शिविर में पराविधिक स्वयंसेविका कल्पना राजौरिया ने कहा कि लोक अदालत न्याय पाने का सरल, सस्ता और त्वरित माध्यम है। बैंक रिकवरी, बिजली बिल विवाद, दुर्घटना दावा प्रकरण, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस, छोटे आपराधिक मामले, सरकारी देनदारि...