भदोही, दिसम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन शनिवार को हुआ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज अखिलेश दूबे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। लोक अदालत में कुल 76709 मामले संदर्भित किए गए जिसमें कुल 56356 मामलों का निस्तारण हुआ। इस दौरान आपराधिक मामलों में कुल 885800 अर्थदंड वसूली हुई। सक्सेसन के मामले में कुल 66,88,898.41 रुपए का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। बैंक के प्री लिटिगेशन मामलों में कुल 4,13,94,529 रूपए वसूले गए। बिजली बिल बकाया संबंधित मामलों में 8950000 रुपये की समझौता धनराशि तय की गयी। जिला जज ने कहा कि लोक अदालत मामलों के निस्तारण का सस्ता एवं समुचित साधन है। इसके माध्यम से मामले त्वरित गति से न...