अमरोहा, नवम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराने को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ न्यायिक अधिकारियों की बैठकों का सिलसिला भी तेज हो गया है। बुधवार को आयोजित बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह व सचिव ज्योति ने बिजली अधिकारियों के साथ चर्चा की। कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक दावे लगवाकर उनका निस्तारण कराएं। कहा कि वादकारियों को लोक अदालत के लाभ भी गिनाएं। उन्हें बताया जाए कि लोक अदालत में समय एवं धन दोनों की बचत होती है। लोक अदालत का उद्देश्य पीड़ितों को शीघ्र ही सस्ता व सुलभ न्याय दिलाना है। दूसरा इसमें लगने वाले वादों की किसी भी न्यायालय में अपील नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा ...