बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- लोक अदालत में एलडीएस क्लर्क का साक्षात्कार 19 से 7 पदों के लिए 237 अभ्यर्थियों का लोक अदालत विधिक सेवा सदन में होगा साक्षात्कार 14 से वेबसाइट से डाउन लोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार में एलएडीसीएस (लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम) के तहत क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के कुल सात पदों पर अस्थाई बहाली की जाएगी। इसके लिए 19 फरवरी से 25 फरवरी तक साक्षात्कार लिया जाएगा। 14 फरवरी को प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा। प्रवेश पत्र को प्राधिकार के वेबसाइट नालंदाईकोर्ट डॉट गॉव डॉट इन पर जाकर डाउन लोड किया जा सकता है। प्राधिकार के सचिव अमित गौरव ने बताया कि क्लर्क के तीन पदों के लिए 282 आवेदन आए। इनमें से 200 आवेदन को अस्वीकृत किया गया। जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक पद...