नई दिल्ली, मार्च 8 -- राजधानी के उच्च न्यायालय व सात जिला अदालतों में दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को साल की पहली लोक अदालत आयोजित की गई। इसमें आपसी सहमति से यातायात सहित अन्य लंबित मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में करीब एक लाख 80 हजार चालानों का निपटारा किया गया। लोगों को आधी से भी कम कीमत पर अपने चालानों का निस्तारण कर काफी राहत मिली। अगली लोक अदालत दस मई को आयोजित की जाएगी। हिंदुस्तान के संवाददाताओं ने विभिन्न अदालतों में आयोजित की गईं लोक अदालत में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चालान का निपटारा कराने आए लोगों से बातचीत की। पेश है लाइव रिपोर्ट। ------ स्थान- कड़कड़डूमा अदालत समय- सुबह साढ़े 11 बजे अदालत परिसर में जगह-जगह महिला, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों व सामान्यजन की मदद के लिए सहायता केंद्र बनाए गए थे। यहां पर ...