चित्रकूट, नवम्बर 26 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश शेषमणि शुक्ला की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर लोक अदालत में निस्तारण कराने पर जोर दिया गया। जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित सभी अधिकारियों कहा कि वह अपने-अपने विभागों से संबंधित समस्त ऐसे मामले जिनको लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सके, उनको अधिक से अधिक चिन्हित कराएं। इसके बाद संबंधित मामलों में पक्षकारों को कम से कम दो बार नोटिस तामीला कराते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करने का प्रयास करें। प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने कहा कि शमनीय अपराधिक, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, श्रम, बैंक वसूली,...