चित्रकूट, मई 6 -- चित्रकूट, संवाददाता। आगामी 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर आपसी सुलह-समझौते से निस्तारण पर जोर दिया। जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा किया कि वह अपने-अपने न्यायालयों से संबंधित समस्त ऐसे मामले, जिनको लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सके, उनको अधिक से अधिक चिन्हित कर लोक अदालत में निस्तारित करने का प्रयास करें। प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने कहा कि लोक अदालत में शमनीय अपराधिक वाद, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, श्रम, बैंक वसूली, विद्युत अधिनियम और जल, सर्विस मैटर्स, परिवारिक व वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण, राजस्व व चकबंद...