हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- हमीरपुर। आगामी 13 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार पांडेय द्वारा बैंक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सचिव ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय तथा विभिन्न तहसीलों में ऐसे स्थान जहां जनसामान्य की अधिकाधिक संख्या मौजूद हो जैसे न्यायालय, कलेक्ट्रेट, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, हाट बाजार तहसील मुख्यालय, बैंक आदि जगहों पर लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किए जाने को लेकर प्रचार-प्रसार कराएं। अपने-अपने न्यायालय व विभाग में लम्बित अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में निस्तारित कराए जाने का प्रयास करें। बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी, लीड बैंक मैनेजर संगम लाल मिश्रा, परिवहन...