उरई, दिसम्बर 1 -- उरई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसम्बर को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जनपद न्यायाधीश विरजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जलकल, सूचना, दूर संचार एवं श्रीराम फाईनेन्स समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पारूल पॅवार द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 13 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों मामलों को नियत किया जाना है। जिसके सफलता के लिए अधिक से अधिक प्री...