उरई, नवम्बर 12 -- उरई। राष्ट्रीय लोक अदालत समिति की प्रथम बैठक अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रवीण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें लोक अदालत के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित परिवार कल्याण विशेषज्ञ प्रियंका द्विवेदी एवं केके प्रजपाति द्वारा बताया गया कि लिटीगेशन के लिए जो भी पत्रावलियों न्यायालय से प्राप्त होती है उनमें मिडियेशन करायी जा रही है एवं निरंतर वादकारियों से सम्पर्क किया जा रहा है एवं नियत तिथियों पर पक्षकारो के मध्य सुलह वार्ता कराये जाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण किया जा सके। मध्यस्थों ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के लिये अधिक से अधिक वादो के निस्तारण हेतु पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कराए जाने का ...