बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों कराएं निपटारा शेखपुरा, निज सम्वाददाता। 13 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई। अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार ने की। बैठक में ग्राम कचहरी सचिव, न्याय मित्र, सरपंच तथा अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। लोक अदालत में मामलों के प्रभावी निपटारे को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई। जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चन्द्रमौली यादव ने बताया कि उपस्थित सदस्यों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक वादों का समाधान लोक अदालत के माध्यम से कराएं। ताकि, आम जनता को त्वरित, सरल और किफायती न्याय मिल सके। कचहरी सचिव एवं न्याय मित्रों को निर्देश दिया कि गांव-गांव में जाकर लोगो...