वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को कचहरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। शुभारंभ करते हुए जिला जज जय प्रकाश तिवारी ने कहा कि लोक अदालत एक ऐसी प्रणाली है जो न्याय को आम जन तक पहुंचाती है। इससे न केवल समय व धन की बचत होती है, बल्कि समय से समाधान व शान्ति को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने अधिक से अधिक वादों के सुलह समझौतों के आधार पर निस्तारण पर बल दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक कुमार ने न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, अधिवक्ता, बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हरेन्द्र बह...