बांका, दिसम्बर 3 -- बांका, एक संवाददाता। आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर मंगलवार को बांका न्यायालय परिसर स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य भूषण आर्य ने की। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय कुमार अमित मनु, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शैलेन्द्र कुमार, तथा अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बांका के सचिव राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले के सभी थानाध्यक्षों को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष रूप से सुलहनीय वादों से जुड़े पक्षकारों को समय से नोटिस तामिला करने और संबंधित कोर्ट में केस डायरी समय पर भेजने पर जोर दिया गया। न्यायाधीशों न...