उरई, दिसम्बर 3 -- उरई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसम्बर में होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर न्यायाधीश विरजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चकबन्दी, समाज कल्याण, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण, बांट-माप विभाग तथा जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अधिक से अधिक केसों के निसतारण पर जोर दिया। अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारूल पॅवार ने अधिकारियों से कहा उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। कार्यक्रम समाज कल्याण, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण तथा जिला पूर्ति विभाग से सम्बन्धित परिवाद सिविल वाद आदि विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक...