जमुई, अगस्त 20 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि आगामी 13 सितंबर को व्यवहार न्यायालय जमुई में आयोजित होने वाले लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्राधिकार कार्यालय में बैंक मैनेजरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार संदीप सिंह के द्वारा की गई। बैठक के संचालन में प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने उनका सहयोग किया। बैठक में बैंक मैनेजर के साथ जिसमें अग्रणी बैंक मैनेजर भी उपस्थित थी में ज्यादा से ज्यादा बैंक लोन मामले के निष्पादन सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया। लोक अदालत के आलोक में समस्त बैंक मैनेजर को कार्यक्रम के प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। प्रत्येक ब्रांच में हेल्प डेस्क लगाकर लोन मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया है। लोन डिफाल्टर से...