सिमडेगा, फरवरी 18 -- सिमडेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सोमवार को पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि आठ मार्च को डालसा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मौके पर पीडीजे ने लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। पीडीजे ने पिछले लोक अदालत में बेहतर कार्य के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आठ मार्च को आयोजित होने वाले लोक अदालत को भी पूरी तरह से सफल बनाने की बात कही। कहा कि सभी विभाग यह कोशिश करे कि लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले आपसी समझौते के आधार पर निष्पादित किया जा सके। पीडीजे ने बैंक अधिकारियों से कहा कि बकायेदारों को रियायत देते हुए ऋण संबंधी मामलों का निष्पादन कराएं ताकि लोक अदालत की सार्थकता सिद्ध हो सके। बैठक में भाग ले रह...