औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार द्वारा अपने प्रकोष्ठ में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। न्यायालय द्वारा की गई तैयारियों को लेकर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। अब तक विभिन्न न्यायालयों के द्वारा निर्गत नोटिस और उससे संबंधित तामिला की जानकारी प्राप्त की एवं पक्षकारों के साथ आयोजित होने वाले प्री-काउंसलिंग प्रक्रिया के संबंध में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कहा कि अब तक जितने भी वाद चिह्नित कर नोटिस निर्गत हुए हैं, उसके तामिला की अद्यतन अवस्था की जानकारी प्राप्त करें। प्री काउंसलिंग की प्रक्रिया के दौर...