उरई, नवम्बर 19 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसम्बर को आयोजित होने जा रही लोक अदालत को लेकर की सफलता को लेकर जनपद न्यायाधीश विरजेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पारूल पॅवार की अध्यक्षता में सभी एसडीएम के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। इसमें लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पारूल पॅवार ने सभी उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि उनके न्यायालयों में लम्बित दाण्डिक प्रकीर्ण वादों को चिन्हित कराकर अतिशीघ्र इनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करायें और अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों में तत्परता से पैरवी करें। इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त गाइडलाइन्स के अनुपालन में प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व ...