औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- औरंगाबाद जिले में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसके लिए जिलेभर में 2380 सुलहनीय वाद चिह्नित किए गए हैं। पहली बार परिवहन विभाग और यातायात चालान से संबंधित एक बेंच का गठन किया गया है। इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी और यातायात से संबंधित एक पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस आशय की जानकारी बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विश्व विभूति गुप्ता, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरुण कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल मौजूद रहे। प्रभारी जिला जज ने कहा कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ ग्रामीण इलाके के लोगों को भी मिलना चाहिए। सचिव...