औरंगाबाद, जुलाई 9 -- 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। औरंगाबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार ने बैठक में कई निर्देश दिए। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय विश्व विभूति गुप्ता, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय आन्निदता सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दशम अशोक कुमार गुप्ता, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश षष्टम लक्ष्मीकांत मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सप्तम् निशित दयाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ आनंद भूषण जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, पंचम उमेश प्रसाद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, अष्टम मनीष कुमार जायसवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नवम पंकज पाण्डेय, विशेष न्यायाधीश उत्पा...