मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- मंगलवार को लोक अदालत के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। प्रभारी जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविकांत तथा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव सीताराम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के माध्यम से नागरिकों को बैंक विवाद, यातायात विवाद, भूमि विवाद सहित अन्य मामलों का समाधान सरल एवं सुगम न्याय प्रक्रिया लोक अदालत के माध्यम से कराने के लिए प्रेरित करना रहा। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पैरा लीगल वालंटियर एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली जिला न्यायालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: न्यायालय में समाप्त हुई। अपर जनपद न्यायाधीश ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयो...