अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़। जिला न्यायालय समेत तहसील स्तर पर 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को एडीजे प्रथम प्रतिभा सक्सेना की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव उपस्थिति रहे। बैठक में एडीजे प्रथम ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को चिह्नित करके उसकी सूचना 25 नवंबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इसके अलावा सभी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा गया है कि अपने स्तर से चिह्नित मामलों में पक्षकारों को बुलाकर उनसे सुलह वार्ता कर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराने का प्रयास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...