उरई, नवम्बर 24 -- उरई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसम्बर को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जनपद न्यायाधीश विरजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विकास विभाग, श्रम रोजगार, डूडा, नेडा एवं आजीविका मिशन आदि विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें उपस्थित प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर जिला जज पारूल पॅवार द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों एवं मामलों को नियत किया जाना है जिसकी सफलता के लिए अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन मामलों का निस्तारण कराएं। रा...