हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- हमीरपुर। आगामी 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को पॉक्सो न्यायालय की पीठासीन अधिकारी कीर्ति माला एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) निहारिका जायसवाल ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जीपी सिंह की अध्यक्षता में हुआ। प्रचार वैन का मुख्य उद्देश्य लोक अदालत के संबंध में जानकारी देकर आम जनमानस को जागरूक करना है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेंद्र कुमार पांडेय द्वार बताया गया कि प्रचार वाहन जनपद के दूरस्थ स्थानों पर जाएगा ताकि ग्रामीणों को भी लोक अदालत के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। जिससे न्यायालयों में लंबित मामले व ट्रैफिक चालान, चेक बाउंस आदि अधिक से अधिक निस्तारित हो सक...