आजमगढ़, सितम्बर 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के जन जागरूक के लिए बुधवार को बाइक रैली निकाली गई। जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता वाहन को रवाना किया। इस अवसर जिला जज ने कहा कि यह प्रचार वाहन जनपद के लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में जागरूक करेगा। 13 सितंबर शनिवार को आयोजित हो रही इस लोक अदालत में छोटे-मोटे फौजदारी वाद, सिविल वाद, भरण पोषण, वैवाहिक वाद, बैंकों के एनपीए खाते एवं अन्य तरह के मामले निस्तारित किए जाएंगे। इस अवसर पर लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज संतोष कुमार यादव, अपर जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज जैनुद्दीन अंसारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि चंद,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंवर रोहित आनंद, ...