बांका, अगस्त 13 -- बांका, निज संवाददाता। बांका सिविल कोर्ट के जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य के निर्देश पर डीएलएसए सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।बैठक का उद्देश्य आगामी 13 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर अधिक से अधिक लंबित सुलहनीय वादों का निपटारा करने हेतु तैयारियों की समीक्षा करना था। बैठक में सीजेएम शैलेंद्र कुमार सहित सभी प्रथम श्रेणी में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के साथ उनके कोर्ट के लंबित ऐसे वाद जोकि सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराए जा सकें उन्हें चिन्हित करते हुए दोनों पक्षकारों को नोटिस तामील कराने का निर्देश संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को देने कहा गया।मालूम हो कि प्रत्येक तीन महीने के अंतराल पर आयोजित होने वाल...