अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा। जिले में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर मंगलवार को न्यायालय सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में न्यायिक अधिकारियों के साथ ही जिले के विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने प्रतिभाग किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पूर्णकालिक सचिव प्राधिकरण ज्योति ने लोक अदालत को सफल बनाने का आह्वान सभी से किया। कहा कि अधिक से अधिक मामलों का लोक अदालत में प्रस्तुत कर निस्तारण कराएं। इस माध्यम से ही विवादों का शीघ्र, सरल एवं किफायती समाधान संभव है। बताया कि लोक अदालत में समझौते के आधार पर निस्तारित मामलों पर किसी तरह का अदालती शुल्क नहीं लगता है तथा पक्षकारों को त्वरित राहत प्राप्त होती है। इस दौरान एलडीएम उमेश कुमार प्रजापति, बैंक प्रबंधक लखवीर सिंह, पुनीत कुमार...