हाजीपुर, मार्च 5 -- हाजीपुर। नि.सं. सिविल कोर्ट में 08 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। बुधवार को लोक अदालत की सफलता लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार वीरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों और विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई। बैठक में न्यायिक पदाधिकारी से अनुरोध किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण कराएं। साथ ही वैशाली जिले के आम नागरिकों राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का नि:शुल्क निष्पादन कराने की अपील की गई। बैठक में न्यायिक पदाधिकारी के साथ-साथ सोनू कुमार, रंजन कुमार सिंह, रेहान रजा, रूप राज, राहुल दत्त, नाजिम अहमद, प्रमोद कुमार, अनुराग मिश्रा, कुशन कुणाल, राकेश रंजन, सफदर सलाह,...