गया, अप्रैल 22 -- शेरघाटी में आगामी 10 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के निबटारे के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को शेरघाटी कोर्ट में तैनात एडीजे प्रथम लवकुश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैंककर्मियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में लोक अदालत की तैयारियों पर चर्चा की गई। एडीजे ने कहा कि लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निबटारा हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी पक्षों की सक्रिय भागीदारी हो। बैंक ऋण, घरेलु विवाद, ग्राम कचहरी, वन विभाग और मापतौल से जुड़े मामलों के निबटारे के लिए पक्षकारों को समय पर सूचना भेजा जाना जरूरी है। बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...