रामपुर, मार्च 8 -- बार एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने चैंबर्स तोड़े जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी कर आज होने बाली लोक अदालत का पूर्ण रूप से वहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। धरने पर ही साथी अधिवक्ता राजेंद्र सिंह वर्मा की मृत्यु पर दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन धारण किया और धरना यथावत जारी रखा। साथ ही आज होने बाली राष्ट्रीय लोक अदालत के वहिष्कार का एलान किया गया। वकीलों के चैंबर्स को तोड़े जाने का पुरजोर विरोध किया गया। बदायूं बार एसोसिएशन से गुरदयाल सिंह भारती अपने अधिवक्ता साथियों के साथ धरना स्थल पर वकीलों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया। मेरठ से अधिवक्ता सरताज आलम गाजी ने भी धरने में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरने में अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू,महासचिव ठाकुर कौशलेन्द्र सिंह ,लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिराज अहमद बा...