हमीरपुर, नवम्बर 19 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद न्यायालय में स्थाई लोक अदालत व उपभोक्ता फोरम की विधिक जानकारी के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थाई लोक अदालत व उपभोक्ता फोरम के क्षेत्राधिकार विषय वस्तु, निर्णय व निष्पादन की प्रक्रिया व आदि के संबंध में चर्चा हुई। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बीमा, परिवहन, डाक, दूरसंचार बिजली पानी व अस्पताल व शिक्षा संबंधित मामलों में स्थाई लोक अदालत के समक्ष वाद प्रस्तुत कर मामलों को शीघ्र और त्वरित न्याय पा सकते हैं। उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष महेशचंद्र कुशवाहा ने उपभोक्ता फोरम में दायर किए जा सकने वाले वाद, उनके निस्तारण की प्रक्रिया या उपरोक्त वादों का निष्पादन किस प्रकार किया जा सकेगा, के बारे में बताया। जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय ने कार्यक्रम को और अधिक संख्...