पूर्णिया, फरवरी 18 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। आगामी आठ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पक्षकारों को समय पर नोटिस प्राप्त करना आवश्यक होता है। इसके लिए स्थानीय थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाती है। जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी के दिशा-निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पल्लवी आनंद ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान पक्षकारों को समय पर नोटिश तामिल कराने का निर्देश दिया। साथ ही तामिला प्रतिवेदन यथाशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में भेजने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय पूर्णियों के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित की जाएगी। इसमें शमनीय आपराधिक मामले, एनआई एक्ट, बैंक ऋण व...