पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस साल की चौथी और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत न केवल पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में बल्कि अनुमंडलीय न्यायालय बनमनखी, धमदाहा और बायसी में भी आयोजित की जाएगी। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा किया जा रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा प्राधिकार के अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी के निर्देश पर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अवर न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव सुनील कुमार ने की। विभिन्न विभागों के अधिकारी इसमें शामिल हुए। ट्रैफिक चालान मामलों के लिए पुलिस उपाधीक्षक (य...