बगहा, नवम्बर 19 -- बगहा,हमारे संवाददाता। लोक अदालत की सफलता के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक मामलों को निष्पादित किया जाए। इसके लिए सभी बैंक अधिकारियों को सहयोगात्मक रवैया अख्तियार करने की जरूरत है। उक्त बातें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रविरंजन ने कही। बुधवार को व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एडीजे प्रथम ने की। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति आलोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रजेश कुमार के निर्देश पर बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। सभी अपने अपने शाखा के बाहर बैनर लगाकर अधिक अधिक से प्रचार प्रसार क...