चक्रधरपुर, नवम्बर 18 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण को लेकर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार को जोड़ने वाली सड़क के विस्तारीकरण में लोको कालोनी इलेक्ट्रीक आफिस और पानी टंकी के पास स्थित दशकों पुरानी मंदिर को हटाए जाने का रेलवे के मौखिक आदेश का लोगों ने विरोध किया है। इस पुराने मंदिर को न हटाने के लिए रेलवे लोको कालोनी वासियों के लोगों की ओर से रेलवे से निवेदन किया गया है। स्थानीय लोगों ने रेलवे के आईओडब्ल्यु से मुलाकात किया और रेलवे लोको कालोनी स्थित इस स्वयं प्रकट शिव मंदिर को न हटाने का आग्रह किया है। रेलवे अधिकारी आज मंदिर परिसर पर पहंुच कर स्थानीय लोगों से बातचीत किया एवं मंदिर को न हटाने का आश्वसन दिया है। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे मंदिर को बिना कोई नुकसान...