मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने रेल प्रबंधन के सामने विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। सोमवार को रनिंग कर्मचारी रेलवे के लॉबियों के सामने एकत्र होंगे। आंदोलन देश स्तर पर घोषित है। संगठन के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि रनिंग कर्मचारियों के 25 प्रतिशत किलोमीटर एलाउंस की बढ़ोतरी की मांग सहित अन्य सभी लंबित मांगों को मनवाने हेतु एवं रेलवे बोर्ड की मनमानी, शिथिलता के विरोध में राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस का ऐलान है। संगठन की मांग है कि किमी भत्ता में 25 प्रतिशत की वृद्धि एक जनवरी 2024 से प्रभावी की जाए। जिन कर्मचारियों का एसपीएडी हुआ है और जो मनोवैज्ञानिक परीक्षण में अर्ह नहीं हैं, उन्हें स्थिर पद पर समायोजन के समय वेतन निर्धारण हेतु 30 प्रतिशत वेतन दिया जाए। स्वैच्छिक सेवानिव...