चक्रधरपुर, नवम्बर 23 -- चक्रधरपुर । रेलवे क्षेत्र के लोको राम मंदिर में आगामी 25 नवंबर मंगलवार को विवाह पंचमी एवं अयोध्या श्री राम मंदिर पूर्णता उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लोको राम मंदिर चक्रधरपुर में आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रमों में का आयोजन किया जाएगा।मौके पर पुजारी नित्यानंद पाण्डेय ने बताया कि मंदिर में सुबह 7 बजे प्रभु श्री राम अभिषेकम् ,10 बजे विष्णु सहस्रनाम पाठ, श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण वहीं देर शाम मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि इस शुभ उत्सव में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ तथा प्रभु श्री राम के मंगलमय आशीर्वाद को प्राप्त करें। इस मौके पर लोको राम मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...