जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जमशेदपुर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की सांकेतिक भूख हड़ताल गुरुवार सुबह 10 बजे समाप्त हो गई। रनिंग स्टाफ की हड़ताल 48 घंटे से चल रही थी। एसोसिएशन के ब्रांच सेक्रेटरी शैलेश कुमार ने कहा कि जबतक कर्मचारियों को उनका रिवाइज माइलेज रेट नहीं मिल जाता है, तबतक संघर्ष जारी रहेगा। इस मामले में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा नए कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। एसोसिएशन ने अपनी मांगों से जोन और डिवीजन स्तर के अलावा रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय सहित वित्त मंत्रालय को भी सूचित कर दिया है। कहा कि हम ट्रेन परिचालन को बाधित किए बिना मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...