मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार की सुबह से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जारी 48 घंटे का भूख हड़ताल गुरुवार की शाम को खत्म हो गया। अब चक्का जाम की तैयारी है। बता दें कि हड़ताल के दौरान कई लोको रनिंग स्टाफ ने भूखे रहकर ड्यूटी की। हड़ताल समाप्त होने के बाद एक ज्ञापन डीआरएम को स्थानीय क्षेत्रीय पदाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। हड़ताल के दौरान चार लोको स्टाफ की तबीयत बिगड़ी। मौके पर रेल चिकित्सक की टीम ने उनका इलाज किया। रनिंग स्टॉफ ने कहा है कि इसके बाद भी रेलवे बोर्ड नहीं माना तो रेल का चक्का जाम होगा। इसकी भी रूपरेखा तय की जा रही है। जल्द इसका ऐलान होगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर स्थित क्रू लॉबी के बाहर शाखा अध्यक्ष कपिलदेव यादव की अध्यक्षता में लोको पायलट और ...