झांसी, नवम्बर 19 -- सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गये पहले मुकाबले में टीआरएस ने इंजीनियरिंग के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये ने 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 108 रनो का स्कोर खडा किया। जिसमें मुखराज ने 30, अश्विन ने 17 व दीपक ने 14 रनो का योगदान दिया इंजीनिरिंग की ओर से जितेन्द्र ने 3 विकेट, हेमन्त ने 2 तथा प्रदीप व शिवाकान्त एवं रिषभ ने 1-1 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग की टीम ने 11वे ओवर मे ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमे जितेन्द्र ने 41, सलमान ने 27 व हेमन्त ने 11 रनो की शानदार पारी खेलते हुये अपनी टीम को 9 विकेट से जी दिलायी मैच के अन्त मे जितेन्द्र को माउण्टलिट्रा जी स्कूल प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया। वही दूसरे खेले गये मैच में जनरल एडमिन ने लोको रनिंग क...