धनबाद, जुलाई 18 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको बाजार हटिया में दो सांडों का आतंक बढ़ गया है। रोजाना सांड किसी-न-किसी को घायल कर रहे हैं। सब्जी खरीदने आए लोगों व सब्जी बेच रहे दुकानदारों की सब्जियां खा जाते हैं। जिसने भी उन दोनों सांडों को रोकने की हिमाकत की उनकी खैर नहीं होती है और उन्हें घायल कर देते हैं। उक्त सांड ने अबतक सौ से अधिक लोगों को घायल कर चुका है। लोगो ने नगर निगम से मांग की है कि उक्त दोनों सांड से निजात दिलाए। आलू विक्रेता रामू को उक्त सांड ने बुधवार को पटक दिया। इससे उसके कमर के नीचे, सिर व हाथ में चोट आई। आलू विक्रेता रामू को अस्पताल में भर्ती कराया और उसे 20 टांके पड़े हैं। वहीं पिंटू, मोनू, सोनू गिरी, प्रमोद माथुरी, विनोद माथुरी, राजनाथ साव फल व सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि बारिश को लेकर फल और सब्...