आजमगढ़, जनवरी 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव में गुरुवार की रात चोर लोको पायलट समेत दो घरों से लाखों रुपये के जेवर समेत अन्य सामान उठा ले गए। जानकारी होने पर शुक्रवार की सुबह फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की। तेजापुर गांव निवासी लालजी का पुत्र रेलवे में लोको पायलट है। गुरुवार की रात लालजी पुत्र मोहन के परिवार के सदस्य भोजन कर सो रहे थे। रात में चोर मकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। चोर घर में रखी 32 हजा रुपये नकदी के अलावा सोने-चांदी के करीब दो लाख के जेवर उठा ले गए। उधर, लालजी के पड़ोसी अंजनी श्रीवास्तव परिवार समेत बाहर रहकर नौकरी करते हैं। गुरुवार की रात में चोर अंजनी के मकान का भी ताला तोड़कर रुपये, जेवर समेत अन्य सामान उठा ले गए। शुक्रवार को सुबह दोनों घरों में हुई चोरी ...