प्रयागराज, मई 16 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के 9092 सहायक लोको पायलटों (एएलपी) को अब ट्रेन संचालन के दौरान हर स्टेशन पर समय दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। रेल मंत्रालय ने 'कागजी कार्यवाही कम करने की समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए यह बड़ा फैसला लिया है, जिससे प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों के हजारों एएलपी को सीधा लाभ मिलेगा। इस फैसले से प्रयागराज मंडल के 5352, झांसी मंडल के 2459 और आगरा मंडल के 1281 एएलपी को राहत मिलेगी, जिनमें 656 महिला एएलपी भी शामिल हैं। अब उन्हें केवल निर्धारित ठहराव, लोकोमोटिव की तकनीकी खराबी, असामान्य ठहराव और गति प्रतिबंध जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां ही दर्ज करनी होंगी। पहले हर स्टेशन पर समय दर्ज करना जरूरी था, जिससे एएलपी और लोको पायलट के बीच समन्वय में बाधा आती थी और इससे मानसिक दबाव भी बढ़ता था...