कानपुर, अक्टूबर 11 -- यूपी के कानपुर कानपुर सेंट्रल करवा चौथ की रात गजब नजारा देखने को मिला। एक महिला पूजा की थाली लेकर स्टेशन पर पहुंची थी। अगल-बगल से ट्रेनें गुजर रही थीं और वह महिला प्लेटफार्म पर अपने पति के साथ करवा चौथ मना रही थी। पत्नी ने वहीं चलनी से चांद देखने के बाद पति को देखा। पति की आरती उतारी। सेल्फी भी ली। पति ने पत्नी को पानी पिला कर व्रत पूरा कराया और ड्यूटी पर चला गया। यह ट्रेन ड्राइवर महेश कुमार थे, जिन्हें करवाचौथ पर छुट्टी नहीं मिली। इस पर उनकी पत्नी स्टेशन आ गईं और वहीं त्योहार मनाया। प्लेटफार्म पर चलनी से पति को देखने का वीडियो वायरल हो गया तो रेलवे अफसरों तक चर्चा हो रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। कानपुर देहात के झींझक निवासी महेश कुमार लोको पायलट हैं। वह बर्रा में रहते हैं। वीडियो शुक्रवार की...