समस्तीपुर, अक्टूबर 25 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के 15 रेलखंडों पर 110 छठ घाट बनते हैं। इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। ऐसे घाटों पर हमेशा सतर्कता की जरूरत है। ये वैसे घाट हैं जो रेलवे लाइन के एकदम करीब हैं। यहां अर्घ्य के दौरान लोग रेलवे लाइन पर ही खड़े हो जाते हैं। समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित बूढ़ी गंडक के रेल पुल पर बैरिकेडिंग नहीं होने से हमेशा खतरे की संभावना बनी रहती है। रेलवे लाइन किनारे के बने छठ घाट खतरनाक साबित हो सकते हैं। अर्घ्य के दौरान उमड़ने वाली भीड़ अनियंत्रित होती है। आतिशबाजी के दौरान भगदड़ होने की भी आशंका बनी रहती है। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही होने से खतरा और बढ़ जाता है। आरपीएफ व जीआरपी की टीम रेल ट्रैक व समपार फाटक होकर गुजरने वाले छठ घाट पर मुस्तैद रहेगी। इसमें समपार फाटक संख्या 53 ए, बांध...