जमशेदपुर, फरवरी 1 -- टाटानगर के लोको पायलट को रेलवे सिविल डिफेंस की ओर से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि आपात स्थिति में वे खुद अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा सकें। सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय के आदेश पर टाटानगर इलेक्ट्रिक ट्रेंनिंग सेंटर में लोको पायलट को फायर संयंत्र का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग में रांची, आद्रा, बोकारो, संतरागाछी, खड़गपुर, चक्रधरपुर व अन्य स्टेशनों के लोको पायलट शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...