फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- शिकोहाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक का रेलवे में लोको पायलट के पद पर चयन किया था। वह किसी काम से फिरोजाबाद से ट्रेन द्वारा लखनऊ जा रहा था। प्रवेश कुमार उप स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक मक्खनपुर शिकोहाबाद के मध्य किमी 1213/2826 रन ओवर हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर उसकी शिनाख्त कराई। युवक के पास मिले अभिलेखों से मृतक की पहचान देवेश पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नगला धर्म थाना आरांव के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...