मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने लोको पायलट के साथ रनिंग स्टाफ के साइनिंग-इन का समय कम कर दिया है। अब 30 मिनट के बदले रनिंग स्टाफ को सिर्फ 15 मिनट का समय मिलेगा। इसमें उन्हें कॉशन व बुलेटिंग पेपर पढ़ना, एफएसडी व वीएचएफ लेना, इंजन की जांच आदि कार्य पूरा करना होगा। इसे संबंध में रेलवे बोर्ड के डिप्टी डॉयरेक्टर ट्रैफिक-ट्रांसपोर्ट जेएस शेरावत ने आदेश जारी किया है। इधर, इस आदेश का ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने विरोध शुरू कर दिया है। रनिंग स्टाफ का मानना है कि इस आदेश से उनकी परेशानी बढ़ेगी। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा पर भी खतरा होगा। लोको पायलटों का कहना है कि साइन इन का समय कम होने से संरक्षा एवं सुरक्षा प्रभावित हो रही है। एसोसिएशन का कहना है कि साइनिंग-इन के बाद दिया गया प्रारंभिक समय साइनिंग-ऑन...