भागलपुर, अप्रैल 18 -- लोको पायलट के रनिंग रूम को किया गया वातानुकुलित लाको पायलट को आराम करने में होती थी दिक्कतें भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। लोको पायलटों के रनिंग रूम को वातानूकुलित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि लोको पायलट के वर्किंग कंडीशन को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। लोको पायलटों के सभी रनिंग रूम को वातानुकूलित किया गया है और उन्हें अच्छे से सुसज्जित किया गया है। लोको केबिनों को एर्गोनोमिक सीटों, वातानुकूलन और अन्य सुधारों के साथ अपग्रेड किया गया है। लोको पायलटों को आराम करने में किसी भी तरह की परेशानी नही हो इसका विशेष घ्यान रखा जा रहा है। इस मामले को लेकर प्रतिदिन सबंधित विभाग के उच्च अधिकारी मॉनिटरिंग करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...