मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चंद्रलोक चौक स्थित लोको कॉलोनी में लोको पायलट रविंद्र कुमार प्रसाद के बेडरूम के छत का प्लास्टर गुरुवार को गिर गया। बच्चे बेडरूम में बेड पर ही खेल रहे थे। उनके ठीक बगल में प्लास्टर गिरा। बच्चे शोर करते हुए भागे। रविंद्र कुमार प्रसाद भी उस वक्त दूसरे कमरे में थे। महामंत्री झुन्नु कुमार ने बताया कि बीते 10-15 साल हो गये। क्वार्टर की मरम्मत नहीं कराया गया है। वरीय अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गयी। इस पर देर शाम ईओडब्ल्यू जांच की और अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...